बिहार बोर्ड ने 2025 में होने वाली 12वीं (इंटरमीडिएट) और 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
1 फरवरी से 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। वहीं मैट्रिक का एग्जाम 17 फरवरी से 25 फरवरी होगा। मार्च-अप्रैल रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री और विशेष परीक्षा ली जाएगी। मई-जून में सप्लीमेंट्री परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Inter exam Routine
इंटर परीक्षा के लिए 12 लाख 89 हजार 601 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। वहीं मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 81 हजार 89 फॉर्म भरा गया है।
राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी। ITI की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए कक्षा 11 की परीक्षा 25 जून को ली जाएगी। कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा।